विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

जापान : छह घंटों तक मलबे में दबी रही आठ महीने की बच्ची चमत्कारिक ढंग से जिंदा बची

जापान : छह घंटों तक मलबे में दबी रही आठ महीने की बच्ची चमत्कारिक ढंग से जिंदा बची
टोक्यो: दक्षिण पश्चिम जापान में बचाव दल के सदस्यों ने जबर्दस्त भूकंप के छह घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार सुबह एक ध्वस्त इमारत से नाटकीय अंदाज में एक बच्ची को जिंदा बाहर निकाला। इस भूकंप में नौ लोगों की मौत हुई है।

'राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी' द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो फुटेज में दिखाया गया कि राहतकर्मियों ने ध्वस्त घर के मलबे से गुलाबी रंग का पजामा पहनी बच्ची को बाहर निकाला। यह घटना कुमामोतो प्रांत के माशिकी कस्बे की है, जहां गुरुवार रात 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

बच्ची का नाम नहीं बताया गया है। बताया जा रहा है कि उसे कोई चोट नहीं लगी है। भूकंप का झटका आने के वक्त बच्ची की मां, दादा, दादी और बड़ा भाई एक कमरे तथा रसोई में थे, जबकि यह बच्ची पहली मंजिल पर एक अन्य कमरे में सो रही थी। बच्ची के परिवार के सदस्यों की भी जान बच गई। उन्होंने भी बच्ची को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन घर ढह गया।




(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, जापान भूकंप, Mashiki, मशीकी, Baby Rescused In Japan