विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2011

यमन में मारा गया अल कायदा आतंकी अवलाकी

दुबई: अरब प्रायद्वीप में अल कायदा का प्रमुख चेहरा बन चुका अमेरिकी मूल का खूंखार आतंकवादी अनवार अल-अवलाकी यमन में एक हवाई हमले में मारा गया। अवलाकी का मारा जाना अल कायदा के लिए ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद दूसरा सबसे बड़ा झटका है। यमन सरकार के अधिकारी ने यमनी राजधानी सना में बताया कि यमन और अमेरिका के बीच खुफिया सूचनाओं की साझेदारी से अभियान को अंजाम दिया गया। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार अमेरिका में जन्मे अवलाकी (40) अरब प्रायद्वीप में अल कायदा के बाहरी अभियान का प्रमुख था। यमन के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई हमला अवलाकी के काफिले पर किया गया। उन्होंने इस हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है । पहले से ही आशंका थी कि अरब प्रायद्धीप में अल कायदा का सबसे बड़ा चेहरा अवलाकी यमन में छिपा हुआ है। बीते दो मई को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा का यह दूसरा खूंखार आतंकी मारा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, अल कायदा, आतंकी, अवलाकी