विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2014

बांग्लादेश में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी आवामी लीग

बांग्लादेश में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी आवामी लीग
ढाका:

बांग्लादेश में 10वें संसदीय चुनाव में आवामी लीग (एएल) 147 सीटों में से 105 पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है।

चुनाव आयोग ने 159 जिलों के 147 सीटों में से 139 के परिणाम प्राप्त किए हैं। यहां 153 सीटों पर निर्विरोध जीत कर आए सांसदों के नाम घोषित किए जा चुके हैं।

'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' वेबसाइट के मुताबिक, जातिया पार्टी ने 13 सीटें जीती हैं, वर्कर्स पार्टी ने चार और जासाड, त्वारिकात फेडरेशन व बीएनएपी ने एक-एक सीटें जीती हैं। इनमें से 13 निर्दलीय सांसद चुन कर आए हैं।

153 निर्विरोध रूप से जीत कर आए उम्मीदवारों में 125 आवामी लीग, 20 जातिया पार्टी (इरशाद), तीन जासाड, दो वर्कर्स पार्टी और एक जातिया पार्टी (मंजु) से हैं।

हिंसा की वजह से जिन सीटों पर चुनाव नहीं हो पाया, वहां दोबारा चुनाव कराए जाएंगे। इसका मतलब यह है कि आवामी लीग पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। पार्टी से सहयोगियों वर्कर्स पार्टी और जासाड ने भी 11 सीटें जीती हैं। विपक्षी पार्टियों ने रविवार को हुए चुनाव का बहिष्कार किया था। इस दौरान हिंसा में 21 लोगों की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, बांग्लादेश आवामी लीग, बांग्लादेश में चुनाव, Bangladesh, Bangladesh Awami League, Election In Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com