विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2025

ऑस्ट्रिया में गाज के स्‍कूल में गोलीबारी, फायरिंग में 8 छात्रों की मौत

Austria school Shooting : ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में एक स्कूल पर गोलीबारी में 8 छात्रों की मौत हो गई.

ऑस्ट्रिया में गाज के स्‍कूल में गोलीबारी, फायरिंग में 8 छात्रों की मौत

ऑस्ट्रिया के शहर ग्राज के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में छात्र और शिक्षक  शामिल हैं. संदिग्ध, जो कथित तौर पर एक छात्र था, उसने खुद को मार डाला और उसे वॉशरूम में पाया गया. पुलिस ने कहा कि स्कूल के अंदर गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुबह 10 बजे से शहर में एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा था.

एक छात्र बंदूक लेकर पहुंचा और सामने दिख रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद वह वॉशरूम में गया और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने कहा कि कई मौतें हुई हैं. लेकिन उन्होंने संख्या नहीं बताई. उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने छात्र थे और कितने शिक्षक. सामूहिक गोलीबारी में घायल हुए लोगों की संख्या के बारे में भी तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई है.

सामूहिक गोलीबारी की घटना बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेनगैस हाई स्कूल में हुई. स्थानीय समाचार चैनलों मुताबिक इस घटना में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. उनका यह भी दावा है कि शूटर ने आत्महत्या कर ली, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. 

पुलिस ने क्या बताया? 
पुलिस प्रवक्ता सबरी योरगुन ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे फोन आने के बाद विशेष बलों को हाई स्कूल भेजा गया है, अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. सुबह 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार), ग्राज पुलिस ने एक्स पर लिखा, 'स्कूल को खाली करा लिया गया है और छात्रों और कर्मचारियों दोनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.' उन्होंने यह भी पुष्टि की कि साइट पर कोई और खतरा नहीं है और क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया.

ग्राज, 300,000 से ज़्यादा की आबादी वाला शहर है, जो देश की राजधानी वियना से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com