विज्ञापन
This Article is From May 18, 2012

ऑस्ट्रेलियाई यूरेनियम पाने के योग्य नहीं पाकिस्तान : उच्चायुक्त

ऑस्ट्रेलियाई यूरेनियम पाने के योग्य नहीं पाकिस्तान : उच्चायुक्त
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के निवर्तमान उच्चायुक्त टिम जॉर्ज ने कहा है कि पाकिस्तान इस योग्य नहीं है कि वह उनके देश से यूरेनियम की खरीदारी कर सके। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक जॉर्ज ने गुरुवार को कहा, "परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) से भारत को छूट प्राप्त है और यह छूट पाकिस्तान को प्राप्त नहीं है।"

कैनेबरा द्वारा भारत को यूरेनियम बेचने का निर्णय करने के बाद पाकिस्तान चाहता है कि आस्ट्रेलिया उसे भी यूरेनियम बेचे। जॉर्ज ने हालांकि, कहा कि अभी इस समय भारत और पाकिस्तान के मामले अलग-अलग हैं।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को यूरेनियम बेचने की पेशकश नई दिल्ली के साथ अपने व्यापार एवं सम्बंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की है। इसके अलावा उनका देश पाकिस्तान से भी रिश्ते मजबूत बनाने की नीति का अनुसरण कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि गत जनवरी में ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा था कि उनका देश पाकिस्तान को यूरेनियम का निर्यात नहीं करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Australia, Pakistan, Uranium Supply, ऑस्ट्रेलिया, यूरेनियम, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com