मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी नीति से हटने से इनकार करते हुए यूरेनियम की बिक्री का भारत का अनुरोध ठुकरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के संसाधन, उर्जा और पर्यटन मंत्री मार्टिन फर्गुसन ने विदेशमंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात के बाद कहा, भारत को यूरेनियम निर्यात करने के संबंध में ऑस्ट्रेलिया सरकार की नीति स्पष्ट है। हम केवल उन्हीं देशों को यूरेनियम की आपूर्ति करेंगे जिन्होंने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किया हो और जिनका ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय समझौता हो। ऑस्ट्रेलियन एसोसियेटेड प्रेस ने फर्गुसन के हवाले से कहा, यह नीति भारत के विशेष संदर्भ में नहीं है। यह नीति समान रूप से तमाम देशों पर लागू होती है। ऑस्ट्रेलिया की तीन दिवसीय यात्रा पर आए कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया से भारत का अनुरोध दोहराया था। इससे पहले, कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया पर भारत को यूरेनियम की बिक्री नहीं करने संबंधी अपनी नीति को पलटने का आग्रह किया। उन्होंने फर्गुसन से परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देशों को यूरेनियम की बिक्री नहीं करने संबंधी ऑस्ट्रेलियाई नीति में बदलाव के लिए भी बातचीत की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, यूरेनियम, ऑस्ट्रेलिया