सिडनी:
ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र को सड़क पर विवाद के बाद अपने ही देश के कुछ लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में ढाई साल की सजा सुनाई गई है। यहां की एक अदालत ने 25 साल के गुरदीप सिंह मान को सजा सुनाई। विक्टोरिया में रहने वाले मान को जेल में 18 महीने बिताने के बाद ही पेरोल मिल सकेगी। माना जा रहा है कि सजा पूरी होने के बाद उसे प्रत्यर्पित किया जा सकता है। न्यायाधीश फ्रैंक गुकिआडरे ने कहा कि मेलबर्न में ग्लेनहुंटली रोड पर जून, 2009 में मान अपने वाहन से जा रहा था और उसका वाहन तीन राहगीरों के बिल्कुल सामने जाकर रूका जिसके बाद भारतीय राहगीरों की ओर से अपशब्द कहे जाने पर मान और उसके साथ वाहन में बैठे लोग बाहर निकले और बाताबाती के बाद उसने उनकी पिटाई शुरू कर दी। मान के एक दोस्त ने वाहन से चाकू निकालकर दो राहगीरों पर वार भी कर दिया। इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने मान को दोषी पाया और उसे सजा सुनाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, छात्र, सजा, भारतीय