इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के खैबर पख्तुनवा प्रांत के केंद्रीय जेल में कथित तौर पर तालिबान आतंकवादियों के हमले के बाद करीब 400 कैदी फरार हो गए हैं। टीवी चैनल 'जिओ न्यूज' की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने बन्नू केंद्रीय जेल पर भारी हथियारों से हमला किया। इस घटना में दर्जनों हमलवार एवं पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने केंद्रीय जेल पर भारी हथियारों से हमला किया और रॉकेट दागे। जेल प्रशासन ने परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों की मांग की है और सेना घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने केंद्रीय जेल पर भारी हथियारों से हमला किया और रॉकेट दागे। जेल प्रशासन ने परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों की मांग की है और सेना घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Taliban Terrorists Attack Pak Jail, Pak Inmates Flee, तालिबान आतंकी, पाकिस्तानी जेल पर हमला, पाकिस्तानी कैदी फरार