विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

तालिबान ने दक्षिण अफगानिस्तान में बसों पर हमला कर 60 लोगों का अपहरण किया

तालिबान ने दक्षिण अफगानिस्तान में बसों पर हमला कर 60 लोगों का अपहरण किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
कंधार: तालिबान के आतंकवादियों ने दक्षिणी हेलमंद प्रांत में बसों तथा कारों के काफिले पर हमला करके करीब 60 लोगों का अपहरण कर लिया।

हेलमंद के जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि हमला गारेष्क जिले में हुआ है। उन्होंने कहा कि तालिबान ने बंदूकों के बल पर वाहन रोके। यह पता नहीं चला है कि तालिबानी लड़ाके अपहृत यात्रियों को कहां लेकर गए हैं। वहीं तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने कहा कि लड़ाकों ने 27 अपहृत यात्रियों को अब भी पकड़ रखा है, जबकि अन्य को छोड़ दिया है।

इससे पहले इस महीने, तालिबान ने पूर्वी गजनी प्रांत में पुलिसकर्मियों और सैनिकों सहित पकड़े गए 12 लोगों की हत्या कर दी थी। वहीं पिछले महीने तालिबान से जुड़े लड़ाकों ने उत्तरी कुंदूज प्रांत में यात्रियों को बसों से उतारकर कम से कम नौ लोगों की हत्या की थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, अफगानिस्तान, आतंकी हमला, Taliban, Afghanistan, Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com