विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2012

मलाला पर हमला आंखें खोलने वाली घटना : हिना रब्बानी खार

मलाला पर हमला आंखें खोलने वाली घटना : हिना रब्बानी खार
वाशिंगटन: पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने मानवाधिकार कार्यकर्ता किशोरी मलाला यूसुफजई पर तालिबान द्वारा किए गए हमले को आंखें खोलने वाली घटना करार देते हुए कहा है कि उनके देश के लिए संभवत: यह निर्णायक हो सकता है।

उन्होंने कहा, आज हमारे (पाकिस्तान) लिए यह (मलाला पर हमला) एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। इसके लिए मैं अल्लाह से दुआ करती हूं। खार ने सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में कहा, आज हमारे सामने भविष्य की दो अलग-अलग स्थितियां हैं। इसमें से एक का प्रतिनिधित्व उज्ज्वल, युवा, प्रगतिशील लड़की मलाला यूसुफजई कर रही हैं, जो अपने शिक्षा के अधिकार और एक सामान्य नागरिक की तरह जीने के अधिकार की खातिर लड़ रही हैं। और दूसरी है एक खास तरह का थोपा गया तरीका, जो उग्रवादी और एक आतंकवादी तरीका है।

खार ने कहा, पाकिस्तान में मलाया यूसुफजई ने जो कर दिखाया है, ऐसा कई सैन्य कार्रवाइयों से भी नहीं किया जा सका। उन्होंने इसे एक ज्वलंत सवाल के रूप में पेश किया है। उन्होंने इसे इस तरह रखा है कि आप उस भविष्य के साथ हैं, जिसका वह प्रतिनिधित्व करती हैं अथवा उस भविष्य के साथ, जो वे थोपने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, आप जो देख रहे हैं वह यह कि कुछ गिने-चुने तत्व इसे जायज ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे लिहाज से यहां खतरनाक संकेत यह है कि ये लोग उस पर हमला करने के बाद महसूस करते हैं कि उनके पास इस तरह की कार्रवाई के लिए सही तर्क हैं। इसे सभी पाकिस्तानियों ने ठुकरा दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Malala Yousufzai, Pak Teen Activist, Pak Teen Blogger, मलाला यूसुफजई, पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता, पाकिस्तानी किशोरी ब्लॉगर, Hina Rabbani Khar, हिना रब्बानी खार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com