मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में एक गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की घटना को नस्ली हमला समझा जा रहा है। इससे यहां के अल्पसंख्यक समुदाय में भय पैदा हो गया है और उसने सिखों की व्यापक सुरक्षा के लिए अपील की है। विक्टोरिया प्रांत के उत्तरी हिस्से में स्थित शेप्पार्टन में सिखों ने गुरुद्वारे पर हमला करने वाले लोगों से उन्हें अकेला छोड़ देने की अपील की है। 'एबीसी न्यूज' ने एक स्थानीय सिख के हवाले से बताया, वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, हम नहीं जानते हैं और मुझे लगता है कि इसमें थोड़ी नस्ली भावना है...मैं आश्वस्त नहीं हूं, लेकिन ऐसा हो सकता है। खबर में कहा गया है इस हालिया घटना के बाद गुरुद्वारे के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। उन्होंने इस हमले को आहत करने वाला कहा। उन्होंने कहा, यदि किसी को कोई समस्या है, तो इस पर बात करने की जरूरत है। हम निश्चित तौर पर अमन चाहते हैं और चारों ओर अमन का पैगाम भेजना चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, नस्ली हमला, गुरुद्वारा, सिख