बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को सबसे अधिक सफल विश्व सुंदरी होने के लिए इस साल की प्रतियोगिता के दौरान सम्मानित किया गया।
इतालवी फैशन डिजाइनर रॉबर्ट कैवाली की डिजाइन की गई गाउन पहने ऐश्वर्या (41) ने रविवार रात विश्व सुंदरी प्रतियोगिता की आयोजक जूलिया मोर्ली से यह सम्मान प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ स्टेज पर उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन, मां वृंदा राय और बेटी आराध्या भी मौजूद थीं।
उन्होंने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि मैं यहां पर यह सम्मान पाकर अभिभूत महसूस कर रही हूं। मुझे जो यह अनपेक्षित सम्मान मिला है कि उसके लिए मैं 'मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन' को धन्यवाद देती हूं।
अभिषेक ने अपने पत्नी को यह सम्मान मिलने की खुशी बाद में ट्विटर पर साझा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी पत्नी को मिस वर्ल्ड की ओर से सबसे सफल और प्रभावशाली 'मिस वर्ल्ड' के रूप में सम्मानित किया गया है। मैं अभिभूत हूं। जब उन्हें यह सम्मान प्रदान दिया जा रहा था, मैंने छोटी सी आराध्या को पकड़ा हुआ था।'
दक्षिण अफ्रीकी सुंदरी रोलिन स्ट्रॉस को मिस वर्ल्ड 2014 जबकि हंगरी की सुंदरी एडिना कुलस्कार को रनरअप चुना गया। वहीं अमेरिका की एलिजाबेथ सैफ्रिट तीसरे स्थान पर रहीं।
भारत की कोयल राणा शीर्ष 10 में जो पहुंच गई, लेकिन शीर्ष पांच में स्थान बनाने में असफल रहीं। वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा यह खिताब जीतने वाली अंतिम भारतीय थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं