विज्ञापन
This Article is From May 08, 2016

अफगानिस्तान में भीषण हादसा, टैंकर और बसों की टक्कर में 73 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में भीषण हादसा, टैंकर और बसों की टक्कर में 73 लोगों की मौत
गजनी (अफगानिस्तान): पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार को दो बसों और एक तेल के टैंकर में भिड़ंत के बाद आग लग गई, जिसमें कम से 73 लोग मारे गए। युद्ध प्रभावित देश में यह सबसे भीषण हादसों में से एक है।

हादसे में दर्जनों घायल
अफगानिस्तान की राजधानी के पास गजनी प्रांत में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग जलकर मर गए, जिनकी पहचान नहीं हो पाई और दजर्नों जख्मी हैं। गजनी तालिबान आतंकवाद से बुरी तरह से प्रभावित इलाकों में से है।

बुरी तरह जल गए हैं शव
मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल काउसी ने बताया कि मरने वालों की संख्या 73 हो गई है, जिनमें से ज्यादतर बुरी तरह से जल गए हैं। उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। जख्मी हुए कई लोगों को कंधार शहर और गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस्माइल ने अन्य अधिकारियों की तुलना में काफी बढ़ा हुआ आंकड़ा बताया है।

गजनी के प्रवक्ता मोहम्मद अमान हामिमी ने इससे पहले सात हताहतों के बारे में बताया था, लेकिन उनके खुद के प्रवक्ता ने मृतकों की संख्या 50 बताई थी। अफगानिस्तान में दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें हैं और घातक दुर्घटनाएं होना सामान्य है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com