विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

इराक में आत्मघाती बम हमलों में कम से कम 29 की मौत, दर्जनों घायल

इराक में आत्मघाती बम हमलों में कम से कम 29 की मौत, दर्जनों घायल
बगदाद: इराक में सोमवार को आत्मघाती हमलों में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। सबसे घातक हमला दक्षिण धी कार प्रांत में हुआ। एक रेस्तरां में एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 14 लोगों की जान चली गई। इस रेस्तरां में सरकार समर्थक शिया मिलिशिया लड़ाकों का आना-जाना लगा रहता है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इस हमले में 27 अन्य घायल हो गए। आत्मघाती हमलावर ने दक्षिण प्रांतों को बगदाद से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर स्थित रेस्तरां को निशाना बनाया था। धी कार राजधानी बगदाद के दक्षिण-पूर्व में 320 किलोमीटर की दूरी पर है।

करीब उसी समय तेल समृद्ध शहर बसरा के वाणिज्यिक क्षेत्र में एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार को उड़ा दिया। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। बसरा बगदाद के दक्षिण-पूर्व में 550 किलोमीटर की दूरी पर है।

दिन में उससे पहले बगदाद के पूर्वोत्तर सद्र अल कनात उपनगरीय क्षेत्र में एक आत्मघाती बम हमलावर ने अपनी कार एक सुरक्षा चौकी से टकरा दी, जिससे छह सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। बगदाद से करीब 30 किलोमीटर दूर मिशहदा में एक अन्य आत्मघाती कार बम हमले में चार सैनिक मारे गए एवं 10 अन्य घायल हो गए।

इस्लामिक स्टेट ने वर्ष 2014 में इराक के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों पर कब्जा किया था। इराकी सैन्यबल ने अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन की मदद से हाल के महीने में कई मोर्चे पर आईएस के खिलाफ बढ़त हासिल की है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, बगदाद, आतंकी हमला, आत्मघाती विस्फोट, Iraq, Baghdad, Terror Attack, Suicide Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com