विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2018

ताइवान में रेलगाड़ी के पटरी से उतरने से 22 लोगों की मौत

रेल प्रशासन ने बताया कि शिनमा स्टेशन पर ट्रेन की आठों बोगियां पटरी से उतर गईं और पलट गईं.

ताइवान में रेलगाड़ी के पटरी से उतरने से 22 लोगों की मौत
हादसे में 132 लोग घायल हुए हैं
यिलान (ताइवान): ताइवान के लोकप्रिय तटीय रेलमार्ग पर रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और पलटने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. ताइवान रेल प्रशासन ने पुष्टि की कि यिलान काउंटी में ट्रेन हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई और 132 लोग घायल हो गए. बहरहाल, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या कोई शख्स ट्रेन के अंदर अब भी फंसा हुआ है. घटनास्थल पर मौजूद ‘एएफपी' के एक पत्रकार ने बताया कि हादसे के चलते ट्रेन की कई बोगियां टूट और पिचक गई हैं. उनमें से और भी शव निकाले जा रहे हैं.

टेलीविजन पर पेश फुटेज में पुयुमा एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर आढ़ी-तिरछी पड़ी दिख रही है. रेल प्रशासन ने बताया कि शिनमा स्टेशन पर ट्रेन की आठों बोगियां पटरी से उतर गईं और पलट गईं. दैनिक ‘एपल डेली' को एक यात्री ने बताया कि सफर के दौरान ट्रेन अजीब तरीके से हिल रही थी.

रेल प्रशासन ने बताया कि ट्रेन ताइतुंग जा रही थी और उसपर 366 लोग सवार थे. हादसा स्थानीय समयानुसार शाम चार बज कर 50 मिनट पर हुआ. ताइवान की राष्ट्रपति त्साइ इंग-वेन ने रविवार की शाम को एक ट्वीट संदेश में इसे एक ‘बड़ा हादसा' करार दिया. रक्षा मंत्रालय ने बचाव में मदद के लिए 120 सैनिक भेजे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com