विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2012

ऑस्ट्रेलिया : घर में दो भारतीयों की लाश मिली

मेलबर्न: मेलबर्न में अपने घर में आग लगने के बाद आज एक भारतीय परिवार के दो सदस्य मृत पाए गए। पुलिस इसे हत्या. आत्महत्या का मामला मान रही है।

घर के पीछे के एक कमरे में पीड़ितों के शव एक साथ पाए गए। पुलिस ने अभी मृतकों की सही संख्या की जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा है कि घर में चार लोग रह रहे थे।

जांचकर्ताओं ने बताया है कि क्लेटान साउथ स्थित इस घर में भारतीय मूल के तीन लोग रहते थे। समझा जाता है कि आग लगने के समय पांच और दस साल के दो लड़के तथा उनकी 37 वर्षीय मां घर में थी लेकिन पुलिस अभी शवों की पहचान नहीं कर पाई है और अभी यह भी पता नहीं चला है कि घटना में कितने लोग मारे गए हैं। जांचकर्ता ज्यौफ मेहर ने यह जानकारी दी। मेहर ने बताया कि पुलिस को इसमें हत्या और आत्महत्या का शक है। उन्होंने बताया कि पुलिस महिला के पति से संपर्क करने की कोशिश कर रही है जो संभवत: भारत में है।

पुलिस प्रवक्ता एडम वेस्ट ने कहा कि तड़के करीब डेढ़ बजे आग बुझाए जाने के बाद आपात सेवा अधिकारियों को घटनास्थल से मानव अवशेष मिले हैं। करीब 40 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका और उसके बाद ही घर में घुस सके दमकलकर्मियों को वहां दो शव मिले।

पड़ोसियों ने आग लगी देखने पर कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की लेकिन वे विफल रहे। मीडिया रिपोर्टों में परिवार की एक घनिष्ठ मित्र जेनेट पेरेरा के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे से समुदाय के लोग सकते में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक बहुत अच्छी महिला और एक बहुत अच्छी मां थी। बच्चे बेहद शांत स्वभाव के थे। वह उनकी अच्छी तरह देखभाल करती थी।’’ जेनेट ने बताया कि यह परिवार कनाडा से यहां आकर बसा था और महिला के पति आईटी सेक्टर में कार्यरत थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Two Indians Found Dead In Australia, ऑस्ट्रेलिया में दो भारतीयों की लाश मिली, Indian In Australia, ऑस्ट्रेलिया में दो भारतीय