विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2021

इजरायल में तीर्थ स्थल पर मची भगदड़, 44 लोगों के मारे जाने की खबर

उत्तरी इजरायल में शुक्रवार को यहूदी तीर्थ स्थल पर भगदड़ होने से कम से कम 44 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

इजरायल में तीर्थ स्थल पर मची भगदड़, 44 लोगों के मारे जाने की खबर
इज़रायल में तीर्थ स्थल पर मची भगदड़ में 44 लोगों के मारे जाने की खबर.
नई दिल्ली:

उत्तरी इजरायल में शुक्रवार को यहूदी तीर्थ स्थल पर भगदड़ मचने से कम से कम 44 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, एक सामूहिक सभा के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. 

रब्बी शिमोन बार योचाई के प्रतिष्ठित मकबरे मेरोन में यह हादसा हुआ, जहां मुख्य रूप से रूढ़िवादी यहूदी लाग बाओमर छुट्टी  (Lag BaOmer holiday) मनाने यहां आते हैं. यह मकबरा यहूदी समाज के पवित्र स्थलों में शुमार किया जाता है. 

जानकारी के मुताबिक,  यहूदी समाज के हजारों लोग वार्षिक दूसरी शताब्दी के संत रब्बी शिमोन बार योचाई की कब्र पर उन्हें याद करने के लिए इकट्ठा हुए थे. लेकिन वहां अचानक भगदड़ मच गई, जिसके बाद बचने के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. 

कोरोनावायरस प्रतिबंधों के कारण पिछले साल इसे बंद कर दिया गया था. सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन के बाद इस वर्ष के तीर्थयात्रा के लिए इजरायल में एक बड़ा उत्सव कार्यक्रम होने की उम्मीद थी. 

महामारी के बाद से यह तीर्थयात्रा सबसे बड़ी सार्वजनिक सभा थी. रिपोर्ट के अनुसार वहां तीन गुना अधिक लोग जमा थे. 

इजरायल की बचाव सेवा, मैगेन डेविड एडोम के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, "घटनास्थल पर 38 मृत थे, लेकिन अस्पताल में अधिक लोग थे."

इजरायल के प्रधानमंत्री ने इसे "बड़ी आपदा" कहा और कहा कि वह "घायलों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com