विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2013

2032 में पृथ्वी से बड़े क्षुद्रग्रह के टकराने की आशंका नहीं : नासा

वाशिंगटन:

नासा का कहना है कि पिछले माह पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला 1300 फुट चौड़ा क्षुद्रग्रह 2032 में फिर लौटेगा, लेकिन हमारे ग्रह से उसके टकराने की आशंका बेहद कम है।

पिछले माह 16 सितंबर को क्षुद्रग्रह 2013 टीवी 135 पृथ्वी के करीब से गुजरा था। वह हमारे ग्रह से तकरीबन 67 लाख किलोमीटर की दूरी पर था।

अब संभावना है कि वह 2032 में भी पृथ्वी के करीब आएगा। बहरहाल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह खौफ दूर किया है कि यह विशाल अंतरिक्षीय चट्टान हमारी पृथ्वी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। उसका कहना है कि पृथ्वी से इस चट्टान के टकराने की आशंका 63,000 में एक है।

नासा के अमेरिका के पैसाडेना स्थिति जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट प्रोग्राम आफिस के मैनेजर डॉन योमैन्स ने बताया, इसे दूसरी तरह पेश करने पर 2032 में टकराव नहीं होने की मौजूदा संभावना तकरीबन 99.998 प्रतिशत है। यूक्रेन के क्रिमियन ऐस्ट्रोफिजिक ऑब्जर्वेटरी में काम कर रहे खगोलविदों ने 8 अक्टूबर, 2013 को इस क्षुद्रग्रह की खोज की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com