विज्ञापन
1 month ago

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
भाजपा ने हरियाणा, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. रेखा शर्मा करीब 9 साल तक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं.

आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. इस बार पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पटपड़गंज से आप ने अवध ओझा को टिकट दिया है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था.

इसके अलावा आप ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी) को टिकट दिया है.

रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों के अनुसार सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनका परिवार मॉस्को में है और उन्हें शरण दी गई है. वहीं सीरिया के सबसे बड़े विद्रोही गुट के प्रमुख ने असद के पतन के बाद पहली बार सामने आकर इसे ‘इस्लामिक राष्ट्र की जीत' बताया. बता दें असद परिवार के 50 साल के शासन का रविवार तड़के अप्रत्याशित अंत हो गया है और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया तथा खुशी में हवा में गोलियां भी चलाईं.

दिल्ली चुनाव : AAP की दूसरी लिस्ट ने किया हैरान, मनीष सिसोदिया की सीट बदली

आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 20 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. इसमें हैरान करनेवाली बात यह है कि मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. उनकी जगह पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को चुनाव लड़वाया जा रहा है.

राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए

महाराष्ट्र विधानसभा में राहुल नार्वेकर को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है. यह फैसला प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने किया है. दरअसल, राहुल नार्वेकर ने अध्यक्ष पद के लिए अकेले ही नामांकन दाखिल किया था और किसी अन्य ने इसके लिए नामांकन नहीं भरा था. इस वजह से राहुल को निर्विरोध स्पीकर चुन लिया गया. 

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

कांग्रेस और सहयोगी दलों के हंगामे के बाद सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित.

खरगे समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी को जन्मदिन पर बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना की. खरगे ने सार्वजनिक जीवन में सोनिया गांधी के योगदान का उल्लेख किया और उन्हें समर्पण और त्याग की मिसाल बताया. 

असद शासन का पतन सीरिया के लोगों के लिए ‘ऐतिहासिक अवसर’ : बाइडन

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का पतन देश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि असन शासन ने बीते 50 साल में हजारों निर्दोष सीरियाई लोगों के साथ क्रूरता की, उन्हें प्रताड़ित किया और उनकी जान ली.

कई वर्षों के हिंसक गृहयुद्ध और बशर अल-असद एवं उनके परिवार के दशकों के नेतृत्व के बाद विद्रोही समूहों के देश पर कब्जा कर लिया जिसके कुछ घंटों बाद बाइडन ने व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) में यह बात कही.

सोनिया और सोरोस के बीच सांठगांठ का मामला गंभीर : सोरोस को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

सोनिया और सोरोस के बीच सांठगांठ का मामला गंभीर : सोरोस को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु होने एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है. वह राज्यसभा सदस्य तथा कांग्रेस ससंदीय दल की अध्यक्ष हैं। सोनिया गांधी सोमवार को 78 साल की हो गयीं.

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.’’

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में घर में फटा देसी बम, 3 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक घर में देसी बम फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक जिले के सागरपारा थाना में आने वाले खैरताला इलाके में यह घटना हुई है. रविवार रात खैरताला निवासी मामून मोल्लाह के घर में देसी बम बनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन अचानक विस्फोट हो गया. 

उत्तराखंड : पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू

उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका है. पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है. यहां लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी होने से एक बार फिर से तापमान में गिरावट आ चुकी है. बर्फबारी के बाद लोग कड़ाके की ठंड महसूस कर रहे हैं और अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो चुके हैं.

'कैंपस में बम प्लांट...' दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्‍ली के स्‍कूलों को धमकी भरे ईमेल में कहा गया कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं. अगर ये बम फटे, तो बड़ा नुकसान होगा.

दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी

सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके परिवार को मॉस्को में मिली शरण : रिपोर्ट

रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ने खबर दी है कि सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनका परिवार मॉस्को में है और उन्हें शरण दी गई है. यह जानकारी इस्लामवादी नेतृत्व वाले विद्रोहियों द्वारा सीरिया पर नियंत्रण करने के कुछ घंटों बाद दी गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com