विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2012

अशरफ ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है पाक

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को अग्रिम पंक्ति में खड़ा देश करार दिया।

अशरफ ने यह टिप्पणी निर्वतमान अमेरिकी राजदूत कैमरन मुंटर के साथ एक मुलाकात के दौरान की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान अग्रिम पंक्ति में खड़ा देश है और किसी अन्य देश की तुलना में उसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए नाटो रसद मार्ग खोलने का फैसला राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजा परवेज अशरफ, Raja Parvez Ashraf, आतंकवाद, Terrorism, पाक, Pakistan