विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2013

भारत ने सीरिया में अपने नागरिकों को दी लौटने की सलाह

नई दिल्ली: सीरिया में हिंसा बढ़ने और अमेरिका द्वारा वहां सैन्य कार्रवाई की संभावना के बीच भारत ने सीरिया में रहने वाले अपने सभी नागरिकों को उसे देश को छोड़ने की सलाह दी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि नागरिकों को सीरिया यात्रा नहीं करने के लिए पहले जारी किया गया परामर्श प्रभावी बना हुआ है।

प्रवक्ता सैयद अकबरद्दीन ने कहा, ‘हम दमिश्क में अपने मिशन के साथ संपर्क में हैं और सीरिया में करीब 25-30 भारतीय नागरिकों से भी संपर्क बनाए हुए हैं। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। हमने पहले सीरिया में सभी भारतीय नागरिकों को वापस भारत आने की सलाह दी थी। उन्हें एक बार फिर सीरिया छोड़ने की सलाह दी गई है।’ सीरिया में संकट तेजी से गहराता जा रहा है।

अमेरिका सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप की दिशा में शनिवार को और आगे बढ़ा तथा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वह ‘कम अवधि, सीमित हमले’ की योजना बन रहे हैं जिसमें ‘सेना जमीन पर नहीं उतारी जाएगी'।

दूसरी ओर, युद्ध से जूझ रहे देश में रासायनिक हथियारों के कथित प्रयोग की जांच कर रहे संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ वहां से निकल गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, सीरिया, नागरिकों को लौटने की सलाह, War Fears Loom, Indians, Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com