विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

अर्जेंटीना : मिल गया पाइपर अपाचे विमान का मलबा, 1964 में हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

अर्जेंटीना : मिल गया पाइपर अपाचे विमान का मलबा, 1964 में हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
प्रतीकात्मक फोटो
ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना में दुर्घटनाग्रस्त पाइपर अपाचे विमान का मलबा एक दशक बाद चार शवों के साथ अर्जेंटीना में मिल गया है। अर्जेंटीना की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी डीन ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस विमान में सवार सभी चार लोग पायलट थे। जिनमें पैन अमेरिकन अर्जेंटीना ऑयल कॉरपोरेशन के मुख्य इंजीनियर मिगुएल सांचेज नवारो और दो अन्य इंजीनियर शामिल थे।

यह विमान 19 अक्टूबर, 1964 को चुबुत प्रांत के दक्षिणी क्षेत्र की कोल्हुई ह्वापि झील में दुर्घटनाग्रस्त होकर गहराई में गिर गया था। इस विमान की वर्ष 1964 से 1980 के बीच काफी खोज की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस मलबे की जानकारी सोमवार को हुई, जब एक स्थानीय व्यक्ति ने एक विमान के पंख को जमीन पर पड़ा देखा। विमान का बाकी का हिस्सा जमीन में दफन था। जांचकर्ताओं का कहना है कि झील के सूखने के कारण यह मलबा मिल सका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जेंटीना, विमान, मलबा, Argentina, Aeroplane, Debris