विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2011

अर्जेंटीना के तानाशाह जनरल की जेल में मौत

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना में 1976-1983 के मध्य की सैन्य तानाशाही के दौरान सेना प्रमुख रहे क्रिस्टीनो निकोलेड्स की शनिवार देर रात जेल में मौत हो गई। उनके वकील ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान बच्चों के अपहरण को लेकर एक नया मुकदमा शुरू होने वाला था। जनरल के वकील एलेजैंड्रो जेवेरिन ने बताया, फेफड़ों में परेशानी के कारण 86 वर्षीय निकोलेड्स की शनिवार को मृत्यु हो गई। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। निकोलेड्स पर उनके कार्यकाल के दौरान बच्चों के अपहरण के 33 मामलों में 7 मार्च को नए मुकदमे की सुनवाई शुरू होनी थी। दक्षिणपंथी संगठन ग्रैंडमदर्स ऑफ द प्लाजा द मायो के आंकड़ों के अनुसार वामपंथियों के खिलाफ डर्टी वार के दौरान सरकार के विरोधियों के यहां लगभग 500 बच्चे पैदा हुए, जिन्हें उनके लेकर शासन के प्रति वफादार लोगों को दे दिया गया था। निकोलेड्स तानाशाही शासन के पहले उच्चाधिकारी थे, जिन्हें उनके अपराधों के लिए सजा सुनाई गई। उन्हें 2007 में 25 साज कैद की सजा सुनाई गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com