महिलाएं नगरपालिका चुनाव लड़ सकेंगी और शूरा काउंसिल में उनकी नियुक्ति हो सकेगी। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मास्को:
सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुल्लाह ने रविवार को कहा कि देश में अब महिलाओं को मतदान करने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं नगरपालिका चुनाव लड़ सकेंगी और शूरा काउंसिल में उनकी नियुक्ति हो सकेगी। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के मुताबिक सुल्तान अब्दुल्लाह ने स्थानीय मीडिया को बताया, "हम शरिया कानून के दायरे में रहते हुए समाज में महिलाओं की सभी भूमिकाओं की कटौती से इनकार करते हैं।" उन्होंने कहा, "वरिष्ठ उलेमाओं और अन्य से विचार-विमर्श करने के बाद हमने महिलाओं को शूरा काउंसिल में सदस्य के रूप में शामिल करने का फैसला किया है। महिलाएं काउंसिल में अगले कार्यकाल से नियुक्त होंगी।" अब्दुल्लाह ने कहा, "महिलाएं नगर पालिका चुनाव में उम्मीदवार के रूप में खड़ी हो सकेंगी और उन्हें मतदान करने का भी अधिकार होगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सऊदी अरब, महिला, वोट, अधिकार