एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) 5 जून को भारतीय समय के मुताबिक, रात 10:30 बजे शुरू हुआ. Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vision Pro होगा. Apple ने इवेंट में 15-इंच डिस्प्ले का MacBook Air और मैक स्टूडियो मॉडल लॉन्च किया है. एपल ने M2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ नया मैक्स स्टूडियो लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इंटेल बेस्ड मैक प्रो से 3 गुना फास्ट होगा, जिसमें 192GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में एपल पार्क में यह इवेंट 9 जून तक चलेगा.
एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Apple WWDC23) के Live Update के लिए जुड़े रहिए NDTV के साथ...
VisionPro when viewing virtual content vs when viewing the real world #WWDC23 pic.twitter.com/uNRom1RU4l
- Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
टेक कंपनी एपल का इवेंट 'WWDC23' 5 जून को भारतीय समयानुसार 10:30 बजे से शुरू हो गया है. कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में एपल पार्क में यह इवेंट 9 जून तक चलेगा. इवेंट की शुरुआत एपल के सीईओ टिम कुक के एक वीडियो से हुई.
WWDC is always one of my favorite moments of the year - and this one is going to be our best ever! Tune in for our special event at 10 a.m. PT pic.twitter.com/SmkLT3VXld
- Tim Cook (@tim_cook) June 5, 2023