Click to Expand & Play

नई दिल्ली: Apple WWDC 2023: दुनियाभर में पिछले काफी दिनों से एप्पल की कार (Apple Car) खूब चर्चा बटोर रही है. लेकिन इस बारे में फिलहाल ज्यादा पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. यहां तक कि एप्पल (Apple) ने अपने मेगा इवेंट WWDC 2023 में भी कुछ नहीं बताया. इस बीच टेक्निकल गुरुजी ने NDTV पर एप्पल कार से जुड़ी ताजा जानकारी दी है.
टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी ने बताया कि अब आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल जल्द ही कार लॉन्च कर सकती है. यह Apple लवर्स के लिए एक खुशखबरी है. Apple Car की लॉन्चिंग को लेकर पूरी प्लानिंग हो रही है.
टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) के मुताबिक, ऐप्पल कार लॉन्च (Apple Car Launch) करने को लेकर क्या तैयारियां कर रही है यह जानने के लिए हमे इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, यह कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण जरूर होगा, क्योंकि जब एप्पल कार सड़क पड़ होंगी तो उसके सामने कई दूसरी कंपनियां रेस में होंगी.
इसके साथ ही Apple के लिए कार सेगमेंट में उतरना पूरी तरह से अलग होने वाला है. क्योंकि सेल्फ ड्राइविंग जैसी फीचर के साथ कार के सेफ्टी नार्म्स को मैनेज करना आसान नहीं होगा.
Apple WWDC 2023 मेगा इवेंट में कंपनी ने मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Vision Pro से लेकर 15 इंच का MacBook Air, Mac Studio, Mac Pro, नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 और चिपसेट M2 Ultra लॉन्च किया है. अब इंतजार इस बात का है कि कंपनी कब अपनी पहली कार मार्केट में पेश करती है.