विज्ञापन

Ground Report: कहीं धंसी सड़क तो कहीं दरके पहाड़... उत्तरकाशी में अब कैसे हैं हालात, पढ़ें

गंगोत्री हाईवे के अलग-अलग हिस्सों पर लैंडस्लाइड होने की वजह से रास्ते को खोल पाने में दिक्कत आ रही है. लैंडस्लाइड और बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें भी धंस गई है.

उत्तरकाशी में जगह-जगह टूटी सड़कों ने बढ़ाई टेंशन

  • उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद गंगोत्री हाईवे के कई हिस्से टूटने और लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए हैं.
  • एनडीआरएफ और बीआरओ की टीमें मलबा हटाने और रास्ता खोलने के लिए लगातार काम कर रही हैं.
  • गंगोत्री हाईवे पर कई जगहों पर लैंडस्लाइड की सूचना मिली है, जो रेस्क्यू कार्य में बाधा डाल रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
उत्तरकाशी:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद हर तरफ तबाही का मंजर मौजूद है. घटनास्थल पर जल्द से जल्द हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन गंगोत्री हाईवे के कुछ हिस्सों के टूटने और उनपर लैंडस्लाइड होने की वजह से रेस्क्यू के काम में थोड़ी बाधा जरूर आ रही है. NDTV ने ग्राउंड जीरो पर जाकर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया है. उत्तरकाशी में तबाही की बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे भी क्षतिग्रस्त हुआ है. NDTV ने गंगोत्री हाईवे के उन हिस्सों का जायजा लिया जिनसे मलबा हटाने के लिए NDRF और बीआरओ की अन्य टीमें लगातार  काम कर रही हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में पाया कि चड़ौती पर लैंडस्लाइड से सड़क पर आए मलबे को हटाने के कार्य तेजी से किया जा रहा है.  बीआरओ की टीम रास्ते को साफ कराने के लिए काम कर रही है. पूरा रास्ता काफी खतरनाक तरीके से टूट गया है. इस रास्ते को खोलने की हर संभव कोशिश की जा रही है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस हाईवे पर आगे भी कई जगह पर लैंडस्लाइड हुई है. इस रास्ते पर आगे भी कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है. 

रास्ते से मलबा हटाने के काम में लगे जवानों का कहना है कि इस रास्ते में कुछ सौ दो सौ मीटर की दूरी पर आगे भी लैंडस्लाइड होने की सूचना आ रही है. हमारी टीम लगातार रास्ते को साफ करने की कोशिश में जुटी है. ताकि इस रास्ते से होते हुए घटनास्थल तक पहुंचा जा सके. 

Latest and Breaking News on NDTV

धंस गई पूरी सड़क

गंगोत्री हाईवे पर हुए लैंडस्लाइट के कारण इस सड़क का एक हिस्सा धंस गया है. बीआरओ की टीम इस धंसे हिस्से को इस्तेमाल लाने योग्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. सड़क से मलबा हटाया जा रहा. इसी रास्ते के माध्यम से धराली तक रेस्क्यू के लिए दूसरी मदद पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. 

NDTV ने बीआरओ के अधिकारी से बात भी की. उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर आगे भी जगह-जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है. ऐसे में सभी मलबे को हटाने में और सड़क को इस्तेमाल योग्य बनाने में अभी थोड़ा और समय लग जाएगा. लैंडस्लाइड की जगह पर एनडीआरएफ की टीमें भी लगातार काम कर रही हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com