
- शिमला के रोहड़ी में एक कार नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है
- घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में तुंरत भर्ती कराकर उसका इलाज शुरू कर दिया गया है
- घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें नदी के बीच कार पलटी हुई नजर आ रही है
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ी में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई है. यहां एक कार नदी में गिरने का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल को तुंरत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से नदी के बीच में एक कार पलटी हुई है. ये घटना कैसे हुई इसकी अभी जांच की जा रही है. साथ ही हादसे में मरने वालों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें कि कार के नदी में गिरने की यह कोई पहला घटना नहीं है. पिछले साल उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक कार अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गई थी. उस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.जांच में पता चला था कि जो कार हादसे का शिकार हुई थी, उससे किसी युवक को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं