विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2011

एप्पल जीता, ऑस्ट्रेलिया में सैमसंग के टैबलेट पर रोक

सिडनी: एप्पल की अपील पर ऑस्ट्रेलियाई संघीय न्यायालय की न्यायाधीश ने गुरुवार को पेटेंट कानून के उल्लंघन के आरोप में देश में सैमसंग के नवीनतम टैबलेट की बिक्री पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि न्यायाधीश अन्नोबेले बेनेट ने गुरुवार को दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग के गैलेक्टी टै 10.1 की ऑस्ट्रेलिया में बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। एप्पल का दावा है कि सैमसंग इसके आईपैड की नकल कर पेटेंट कानूनों का उल्लंघन कर रही है। टैबलेट के क्षेत्र में एप्पल की वैश्विक प्रतिद्वंद्वी सैमसंग के लिए यह निर्णय एक झटके की तरह है। दोनों कम्पनियां पेटेंट मामले को लेकर एक दूसरे से अमेरिका, यूरोप, दक्षिण कोरिया एवं जापान में कानूनी विवादों में उलझी हुई हैं। बेनेट ने कहा, "अंतरिम तौर पर प्रतिबंध लगाने के निणर्य से मैं संतुष्ट हूं।" यह प्रतिबंध तब तक रहेगा जब तक कि पेटेंट मामले पर न्यायालय अंतिम फैसला नहीं दे देता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एप्पल, सैमसंग, ऑस्ट्रेलिया, लड़ाई, Apple, Samsung, Fight, Australia