विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2019

Google Doodle: चांद पर कैसे पहुंचे नील आर्मस्ट्रॉन्ग, 5 मिनट के इस वीडियो में देखें Apollo 11 का पूरा सफर

Google Doodle of Apollo 11 space mission: अपोलो 11 के इस मिशन के साथ ही नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बने. नील आर्मस्ट्रॉन्ग के कुछ मिनट बाद एडविन 'बज़' एल्ड्रिन ने चांद पर कदम रखा. वहीं, माइकल कॉलिन्स ने ऑरबिट पायलट अपनी जिम्मेदारी संभाली.

Google Doodle: चांद पर कैसे पहुंचे नील आर्मस्ट्रॉन्ग, 5 मिनट के इस वीडियो में देखें Apollo 11 का पूरा सफर
Google Doodle Apollo 11 Space Mission Video
अमेरिका:

Google Doodle of Apollo 11 space mission: 50 साल पहले नासा अपोलो 11 मिशन (NASA Apollo 11 mission) के तहत पहली बार चांद पर कोई इंसान (नील आर्मस्ट्रॉन्ग, Neil Armstrong) पहुंचा था. गूगल ने आज डूडल बनाकर इस मिशन के 50 साल पूरे होने पर बधाई दी है. इस डूडल में वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि कैसे अपोलो 11 को (Apollo 11) सफल बनाने में चार लाख लोगों की टीम का हाथ था.  

अपोलो 11 (Apollo 11) का मकसद था, इसमें बैठे तीनों एस्ट्रोनॉट्स (नील आर्मस्ट्रॉन्ग, एडविन 'बज़' एल्ड्रिन और माइकल कॉलिन्स) को सुरक्षित चांद पर ले जाकर पृथ्वी पर वापस लाना. माइकल कॉलिन्स (Michael Collins) बतौर पायलट अपोलो 11 में मौजूद रहे. वहीं, नील आर्मस्ट्रॉन्ग (Neil Armstrong) और एडविन 'बज़' एल्ड्रिन (Edwin "Buzz" Aldrin) ने चांद पर कदम रखा. 

Apollo 11 Space Mission: चांद पर कदम रखने के बाद नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने मांगी थी इंदिरा गांधी से माफी, पढ़ें पूरा किस्सा

नील आर्मस्ट्रॉन्ग (Neil Armstrong) और एडविन 'बज़' एल्ड्रिन (Edwin "Buzz" Aldrin) दोनों की चांद पर लैंडिंग को 50 साल 20 जुलाई 2019 को होंगे. बता दें, अपोलो 11 (Apollo 11) को 1969 में कैनेडी स्पेस सेंटर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से सुबह 08:32 पर लॉन्च किया गया था.

वीडियो में देखें अपोलो 11 का पूरा सफर

अपोलो 11 (Apollo 11) में माइकल कॉलिन्स (Michael Collins) ने मॉड्यूल पायलट की जिम्मेदारी संभाली थी, जिससे नील आर्मस्ट्रॉन्ग (Neil Armstrong) और एडविन 'बज़' एल्ड्रिन (Edwin "Buzz" Aldrin) चांद पर भ्रमण के लिए निकले. जिस लूनर मॉड्यूल से ये दोनों एस्ट्रोनॉट्स अपोलो 11 से निकल चांद तक पहुंचे उसे 'द ईगल' (the Eagle) नाम दिया गया था. 

चांद पर दोनों एस्ट्रोनॉट्स ने 21 घंटे 31 मिनट तक समय बिताया. एडविन 'बज़' एल्ड्रिन ने नील आर्मस्ट्रॉन्ग के 19 मिनट बाद चांद पर कदम रखा. दोनों ने स्पेस क्राफ्ट पर 2 घंटे 15 मिनट बिताए. लेकिन नील आर्मस्ट्रॉन्ग (Neil Armstrong) और एडविन 'बज़' एल्ड्रिन (Edwin "Buzz" Aldrin) के लिए चांद तक पहुंचने का ये सफर आसान नहीं था. सबसे पहले दोनों एस्ट्रोनॉट्स का पृथ्वी से रेडियो कॉन्टेक्ट टूटा. इसके बाद ऑनबोर्ड कम्प्यूटर में कई एरर कोड्स आने लगे. इतना ही नहीं, 'द ईगल' (the Eagle) में ईंधन की कमी भी सामने आई. लेकिन नील आर्मस्ट्रॉन्ग और एडविन एल्ड्रिन दोनों ने मिलकर सफलतापूर्वक इन परेशानियों का सामना कर 20 जुलाई, 1969 को चांद पर लैंडिग की.

अपोलो 11 के इस मिशन के साथ ही नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बने. नील आर्मस्ट्रॉन्ग के कुछ मिनट बाद एडविन 'बज़' एल्ड्रिन ने चांद पर कदम रखा. वहीं, माइकल कॉलिन्स ने ऑरबिट पायलट अपनी जिम्मेदारी संभाली.

VIDEO: चंद्रयान-2 को ले जाने के लिए तैयार है GSLV मार्क III

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com