योनहाप समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को रिपोर्ट किया कि दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी परमाणु हमले का मतलब किम जोंग उन के नेतृत्व वाले शासन का "अंत" होगा. सियोल की यह चेतावनी तब आई है जब प्योंगयांग ने कहा था कि यहां अमेरिकी परमाणु-सक्षम पनडुब्बी और अन्य रणनीतिक संपत्तियों की तैनाती उसके परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की शर्तों को पूरा कर सकती है.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्योंगयांग के रक्षा मंत्री कांग सुन-नाम ने पिछले दिन एक तीखे बयान जारी कर दक्षिण कोरिया में 18,750 टन की ओहियो श्रेणी की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (एसएसबीएन) यूएसएस केंटकी के आगमन और इस सप्ताह दक्षिण कोरिया-अमेरिका परमाणु सलाहकार समूह (एनसीजी) की उद्घाटन बैठक की आलोचना की थी, जिसके बाद सियोल के रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी को फिर से जारी किया.
योनहाप समाचार एजेंसी ने सियोल मंत्रालय के हवाले से कहा, "दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन के खिलाफ किसी भी उत्तर कोरियाई परमाणु हमले की स्थिति में, उसे गठबंधन से तत्काल, जबरदस्त और निर्णायक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा, और (हम) फिर से दृढ़ता से चेतावनी देते हैं कि इसके माध्यम से, (हमले) उत्तर कोरियाई शासन का अंत होगा."
यूएसएस केंटुकी मंगलवार को दक्षिणपूर्वी बंदरगाह शहर बुसान पहुंचा. इसका आगमन पहले एनसीजी सत्र के साथ हुआ, जिसका उद्देश्य अपने सहयोगी की रक्षा के लिए परमाणु सहित अपनी सैन्य क्षमताओं की पूरी श्रृंखला का उपयोग करने के लिए अमेरिका द्वारा विस्तारित निरोध प्रतिबद्धता की विश्वसनीयता को मजबूत करना था.
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के "निरंतर परमाणु और मिसाइल खतरों" के खिलाफ "सही" रक्षात्मक उपाय के रूप में एनसीजी सभा और एसएसबीएन की तैनाती का बचाव किया, उत्तर के इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने अड़ियल देश के लिए परमाणु खतरा पैदा किया है.
यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली पुलिस ने 22 जुलाई से 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी में पैराग्लाइडर, ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया
-- इलाज के दौरान 10 माह के शिशु की मौत, माता-पिता ने उसका अंग दान कर बचाई दो रोगियों की जान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं