विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 30, 2011

चीन से लगी सीमा पर अप्रिय हालात : एंटनी

Read Time: 2 mins
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार को स्वीकार किया कि यदि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर दोनों देशों की धारणा एक रही होती, तो चीन के साथ सीमा विवाद के कारण जो जीमीनी हालात पैदा हुए हैं, उससे बचा जा सकता था। एंटनी ने राज्यसभा में सीमा विवाद और उसके परिणामस्वरूप चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण करने पर पूछे गए सवालों के एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने एलएसी पर इस तरह के उल्लंघनों को लेकर चीनी अधिकारियों के साथ उचित मंचों पर बार-बार बात की है। एंटनी ने कहा, "समय-समय पर एलएसी को लेकर धारणा में मतभेद के कारण ऐसे जमीनी हालात पैदा हुए हैं। यदि एलएसी को लेकर दोनों देशों की धारणाएं एक रही होतीं, तो इन हालातों से बचा जा सकता था।" एंटनी ने कहा कि केंद्र सरकार को जम्मू एवं कश्मीर सरकार से चीनी सैनिकों द्वारा किए गए इस तरह के अतिक्रमणों के बारे में रपटें प्राप्त हुई हैं। एंटनी ने कहा, "सरकार एलएसी के किसी भी उल्लंघन पर चीनी पक्ष से नियमित तौर पर स्थापित प्रक्रियाओं के जरिए बात करती है। इन प्रक्रियाओं में हॉट लाइन, सीमा कर्मियों की बैठकें, फ्लैग मीटिंग्स और राजनयिक माध्यम शामिल हैं।" एंटनी ने हालांकि कहा कि 1993 से लेकर अबतक दोनों सरकारों ने चीन-भारत इलाकों में एलएसी पर शांति एवं सद्भाव बनाए रखा है। उन्होंने कहा, "सरकार देश की सुरक्षा के लिए नुकसानदायक सभी घटनाक्रमों पर बराबर नजर रखती है और इसकी सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय करती है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;