पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के ‘आरोपों’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध लाया जाने वाला एक प्रस्ताव पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की असेंबली में रोक दिया गया।
विपक्षी दल में शामिल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पीपीपी, पीएमएल..क्यू और जमात-ए-इस्लामी, 372 सदस्यीय सदन में ‘मोदी विरोधी’ प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन असेंबली अध्यक्ष राणा इकबाल ने इसकी अनुमति नहीं दी।
पंजाब प्रांत की कमान मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के हाथों में है, जो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। शरीफ ने नयी दिल्ली में मोदी से मुलाकात की थी।
विपक्षी दल के सदस्यों ने भारत विरोधी और सत्तारूढ़ पीएमएल..एन सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए और आज की कार्यवाही के एजेंडे की प्रतियों को फाड़ दिया।
विपक्ष के नेता महमूदुर रशीद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि असेंबली के अध्यक्ष परोक्ष रूप से मोदी का समर्थन कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं