विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

कैलिफोर्निया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, खालिस्‍तान समर्थकों की करतूत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंदिरों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते कुछ सप्‍ताह में कैलिफोर्निया में मंदिर पर यह दूसरा हमला है. मंदिरों पर इन हमलों में खालिस्‍तानी आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है.

कैलिफोर्निया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, खालिस्‍तान समर्थकों की करतूत
नेवार्क पुलिस सेवा ने जांच शुरू कर दी...
कैलिफोर्निया:

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. कैलिफ़ोर्निया के हेवर्ड में एक हिंदू मंदिर को खालिस्तान समर्थकों द्वारा भित्तिचित्रों (ग्रफीटी) से विरूपित किया गया है. शेरावाली मंदिर की घटना कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर को भी भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किए जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने एक्स पर एक पोस्ट में मंदिर के विरूपण की एक फोटो साझा की है.

एचएएफ एचएएफ ने पोस्ट में कहा, "बे एरिया के एक और हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने भित्तिचित्रों के साथ हमला किया गया. हेवर्ड, के शेरावाली मंदिर को स्वामीनारायण मंदिर पर हमले के ठीक दो सप्ताह बाद और उसी क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर में चोरी के एक सप्ताह बाद विरूपण का सामना करना पड़ा. हम मंदिर के नेताओं और पुलिस के संपर्क में हैं."

एचएएफ ने खालिस्तानियों से बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षा कैमरे और अलार्म सिस्टम स्थापित करने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्‍होंने कहा, "हम एक बार फिर सभी मंदिर नेताओं को हिंदू अमेरिकी मंदिर सुरक्षा गाइड डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं... गाइड में विशेष रूप से चर्चा की गई है कि मंदिर के भित्तिचित्र घृणा अपराध के रूप में योग्य हैं और बढ़ते खतरे के मद्देनजर काम करने वाले सुरक्षा कैमरे और अलार्म सिस्टम स्थापित करने के महत्व पर भी चर्चा की गई है. खालिस्तान समर्थकों के साथ-साथ हिंदू विरोधी अभिनेताओं से भी सर्वव्यापी खतरा है."

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: