 
                                            
                                        
                                        
                                                                                कराची: 
                                        हाल ही में 'एन्जेल' गीत गाकर ऑनलाइन सनसनी बन जाने वाले पाकिस्तानी गायक ताहिर शाह ने जान से मार दिए जाने की धमकियां मिलने के बाद देश छोड़ दिया है. इसकी पुष्टि ताहिर शाह के एजेंट ने की है.
वर्ष 2013 में अपने पहले गीत 'आई टु आई' के साथ ही इंटरनेट पर मशहूर हो गए, और फिर 'एन्जेल' के ज़रिये मशहूरी की बुलंदियों को छू लेने वाले ताहिर शाह ने मंगलवार को कराची शहर छोड़ दिया था.
उनके एजेंट के मुताबिक ताहिर शाह को पिछले कुछ समय से जान से मार दिए जाने की धमकियां मिल रही थीं. ताहिर शाह के एजेंट द्वारा जारी बयान में कहा गया, "पाकिस्तान के मशहूर गायक ताहिर शाह, जिन्हें संगीत के ज़रिये प्यार फैलाने के लिए जाना जाता है, को पिछले कुछ वक्त से धमकियां मिल रही थीं..."
ताहिर के एजेंट ने कहा, "ताहिर ने हाल ही में पाकिस्तान की पहली ऑनलाइन फिल्म से अपने अभिनय करियर की भी शुरुआत की, लेकिन ऐसा लगता है, उनसे नफरत करने वालों को कला के ज़रिये मानवता के कल्याण की दिशा में काम करना पसंद नहीं आया... शायद इसीलिए उन्हें धमकियां मिल रही थीं..."
बयान में कहा गया है, "सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया नहीं कराए जाने के बाद उनका दिल पूरी तरह टूट गया और इसी के परिणामस्वरूप उन्होंने देश छोड़ने का फैसला कर लिया..."
ताहिर शाह के मैनेजर ने उनके चले जाने की पुष्टि करते हुए कहा, "यह तो मैं भी नहीं जानता कि वह कहां गए हैं, लेकिन यह तय है कि उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया है..."
                                                                        
                                    
                                वर्ष 2013 में अपने पहले गीत 'आई टु आई' के साथ ही इंटरनेट पर मशहूर हो गए, और फिर 'एन्जेल' के ज़रिये मशहूरी की बुलंदियों को छू लेने वाले ताहिर शाह ने मंगलवार को कराची शहर छोड़ दिया था.
उनके एजेंट के मुताबिक ताहिर शाह को पिछले कुछ समय से जान से मार दिए जाने की धमकियां मिल रही थीं. ताहिर शाह के एजेंट द्वारा जारी बयान में कहा गया, "पाकिस्तान के मशहूर गायक ताहिर शाह, जिन्हें संगीत के ज़रिये प्यार फैलाने के लिए जाना जाता है, को पिछले कुछ वक्त से धमकियां मिल रही थीं..."
ताहिर के एजेंट ने कहा, "ताहिर ने हाल ही में पाकिस्तान की पहली ऑनलाइन फिल्म से अपने अभिनय करियर की भी शुरुआत की, लेकिन ऐसा लगता है, उनसे नफरत करने वालों को कला के ज़रिये मानवता के कल्याण की दिशा में काम करना पसंद नहीं आया... शायद इसीलिए उन्हें धमकियां मिल रही थीं..."
बयान में कहा गया है, "सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया नहीं कराए जाने के बाद उनका दिल पूरी तरह टूट गया और इसी के परिणामस्वरूप उन्होंने देश छोड़ने का फैसला कर लिया..."
ताहिर शाह के मैनेजर ने उनके चले जाने की पुष्टि करते हुए कहा, "यह तो मैं भी नहीं जानता कि वह कहां गए हैं, लेकिन यह तय है कि उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        पाकिस्तानी गायक, ताहिर शाह, एन्जेल गीत, आई टु आई गीत, ताहिर शाह को धमकी, ताहिर शाह ने पाकिस्तान छोड़ा, Pakistani Singer, Tahir Shah, Angel, Eye-to-eye, Tahir Shah Leaves Pakistan
                            
                        