विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

आनंद कुमार ने अमेरिका में बसे भारतीयों से कहा- भारत को ज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु बनाइए

सुपर-30 के संस्थापक ने कहा, भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को और अधिक योगदान देना चाहिए

आनंद कुमार ने अमेरिका में बसे भारतीयों से कहा- भारत को ज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु बनाइए
आनंद कुमार ने कहा है कि अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोग भारत को फिर से विश्व गुरु का दर्जा दिलाने में मदद करें.
न्यूयॉर्क: प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कराने वाली चर्चित संस्था सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने अमेरिका में बसे भारतीय मूल के नागरिकों को भी मार्गदर्शन दिया है. उन्होंने देश को ज्ञान के क्षेत्र में विश्व में अव्वल बनाने का आह्वान किया है. आनंद कुमार ने कहा है कि भारत को ज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को और अधिक योगदान देना चाहिए.

आनंद कुमार ने रविवार को मैडिसन स्क्वायर में भारत दिवस परेड के दौरान कहा, ‘‘भारत को ज्ञान के विश्व गुरु का पुराना दर्जा वापस दिलाने में मदद के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए.’’ कुमार ने कहा कि भारत के पास हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में समृद्ध विरासत रही है और ‘हम सभी लोगों को ज्ञान के इस युग में अपने देश को विश्व गुरु के तौर पर स्थापित करने के लिए योगदान देना चाहिए.

VIDEO : सुपर 30 के सभी छात्र सफल


उन्होंने कहा कि यह देखना सुखद है कि भारतीय समुदाय के लोग सिर्फ अपनी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और लगन के दम पर अमेरिका में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com