विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2011

अमोनियम नाइट्रेट के उत्पादन पर रोक लगाए पाक : अमेरिका

इस्लामाबाद: अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि देसी बम (आईईडी) बनाने में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट के उत्पादन पर रोक लगाए। समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक अफगानिस्तान-पाकिस्तान मामलों में अमेरिका के विशेष दूत मार्क ग्रॉसमैन ने कहा कि अमेरिका अब पाकिस्तान में अमोनियम नाइट्रेट के उत्पादन पर रोक लगाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है और उम्मीद है कि इस सप्ताह इस्लामाबाद में होने वाली बैठक में यह एक प्रमुख मुद्दा होगा। अमोनियम नाइट्रेट एक ऐसा पदार्थ है जिसका प्रयोग आईईडी बनाने में किया जाता है। अमेरिका का मानना है कि अफगानिस्तान में मौजूद 85 फीसदी आईईडी पाकिस्तान से लाया जाता है। ग्रॉसमैन ने पाकिस्तानी चिकित्सकों के एक सम्मेलन में शनिवार को कहा कि आईईडी की वजह से हजारों पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि पांच जुलाई को इस्लामाबाद में होने वाली बैठक में इस समस्या का हल निकाला जाएगा जो सभी के लिए है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमोनियम नाइट्रेट, पाकिस्तान, अमेरिका, Ammonium Nitrate, Pakistan, US