विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2023

चीन में भयंकर गर्मी ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 50 के पार पहुंचा पारा

50 के ऊपर का तापमान यकीनन झुलसाने वाला होता है. ऐसे में चीन के लोग किस गर्मी को झेल रहे हैं. इसका अंदाजा भी लगाना नामुमकिन है. 

चीन में भयंकर गर्मी ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 50 के पार पहुंचा पारा
हाल के महीनों में पूरे चीन में तापमान असामान्य रूप से अधिक रहा है.

चीन में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. आलम ये है कि जुलाई के महीने में चीन में गर्मी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. चीन ने देश में 52.2 डिग्री सेल्सियस (126 डिग्री फ़ारेनहाइट) के रिकॉर्ड-उच्च तापमान की रिपोर्ट दी है. 50 के ऊपर का तापमान यकीनन झुलसाने वाला होता है. ऐसे में चीन के लोग किस गर्मी को झेल रहे हैं. इसका अंदाजा भी लगाना नामुमकिन है. तापमान में बढ़ोतरी होने से बिजली की खपत काफी ज्यादा जाती है.

चीन अप्रैल के महीने से ही बढ़ते तापमान से परेशान है. यहां तब से सामान्य से अधिक तापमान महसूस हो रहा है. जबकि जून के महीने में भी चीन में गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े. आपको बता दें कि हाल के महीनों में पूरे चीन में तापमान असामान्य रूप से अधिक रहा है, जिस पर वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण गर्मी बढ़ रही है.  

दुनिया के बड़े हिस्से में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है. यूरोप और जापान में रिकॉर्ड गर्मी का पूर्वानुमान लगया गया.जिसके कारण शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में लाखों लोगों को भयंकर तापमान वृद्धि झेलना पड़ा. अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने "बेहद गर्म और खतरनाक सप्ताहांत" की चेतावनी दी है, जिसके चलते कैलिफोर्निया से टेक्सास तक तेज लू के चरम पर पहुंचने की आशंका है.

ये भी पढ़ें : अदाणी समूह ने भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय विद्युत परियोजना शुरू की

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की UAE के राष्ट्रपति से मुलाकात, दोनों देश अपनी मुद्राओं में व्यापार शुरू करने पर सहमत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"इजरायल ने बराबर किया हिसाब" : हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख नसरल्लाह को मार गिराने पर बोले नेतन्‍याहू
चीन में भयंकर गर्मी ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 50 के पार पहुंचा पारा
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Next Article
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com