अरबपति उद्यमी एलोन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा (SpaceX's Starlink satellite broadband service) यूक्रेन में शुरू हो गई है. यह सेवा रूसी हमलों के बीच संकटग्रस्त देश यूक्रेन की राजधानी कीव के आधिकारिक अनुरोध के बाद शुरू की गई है. कीव के अधिकारियों ने टेक टाइटन से अपने संकटग्रस्त देश में ये सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया था.
मस्क ने ट्वीट किया, "मार्ग में अधिक टर्मिनल" जोड़ते हुए "स्टारलिंक सेवा अब यूक्रेन में सक्रिय है."
@elonmusk, while you try to colonize Mars — Russia try to occupy Ukraine! While your rockets successfully land from space — Russian rockets attack Ukrainian civil people! We ask you to provide Ukraine with Starlink stations and to address sane Russians to stand.
— Mykhailo Fedorov (@FedorovMykhailo) February 26, 2022
यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन मंत्री मायखाइलो फेडोरोव द्वारा मस्क से यूक्रेन को स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करने का आग्रह करने के लगभग 10 घंटे बाद यह ट्वीट आया है. कुछ दिनों पहले ही पड़ोसी देश रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया है.
इससे पहले फेडोरोव ने मस्क को ट्वीट किया था, "जहां आप मंगल ग्रह पर कॉलोनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं रूस यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश में लगा है! जब आपके रॉकेट अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक कदम रख रहे हैं, तब रूसी रॉकेट यूक्रेनी नागरिकों पर हमला कर रहे हैं! हम आपसे यूक्रेन को स्टारलिंक स्टेशन प्रदान करने का अनुरोध करते हैं."
उन्होंने अरबपति मस्क से ये भी अनुरोध किया कि वो समझदार रूसी नागरिकों को अपनी सरकार के आक्रमण के खिलाफ खड़े होने के लिए संबोधित करें.
इस बीच, इंटरनेट मॉनिटर नेटब्लॉक्स ने कहा है कि जब से रूस ने यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया है, यूक्रेन ने "इंटरनेट सेवा में महत्वपूर्ण व्यवधानों की एक श्रृंखला" देखी है. स्टारलिंक 2,000 से अधिक उपग्रहों का एक समूह संचालित करता है जिसका उद्देश्य पूरे ग्रह में इंटरनेट पहुंच प्रदान करना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं