विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

नवजात को बैग में छिपाकर ले जा रही थी महिला, हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट पर...

फिलीपीन के अधिकारियों ने एक बैग के भीतर छह दिन के नवजात शिशु को छिपा कर देश से बाहर ले जाने का प्रयास कर रही एक अमेरिकी महिला को गिरफ्तार किया है.

नवजात को बैग में छिपाकर ले जा रही थी महिला, हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट पर...
प्रतीकात्मक चित्र.
मनीला:

फिलीपीन के अधिकारियों ने एक बैग के भीतर छह दिन के नवजात शिशु को छिपा कर देश से बाहर ले जाने का प्रयास कर रही एक अमेरिकी महिला को गिरफ्तार किया है. नेशनल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन ने कहा कि ओहायो की रहने वाली 43 वर्षीय जेनिफर टेलबोट साथ में नवजात शिशु के होने की जानकारी दिए बिना मनीला हवाईअड्डे के आव्रजन काउंटर से बुधवार को निकल गई थी लेकिन एअरलाइन कर्मियों ने बोर्डिंग गेट पर उसे रोक लिया. 

प्रेम संबंध छिपाने के लिए महिला ने नवजात बेटे का गला घोंटकर नहर में फेंका शव

ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि टेलबोट ने नवजात की मां से कथित तौर पर प्राप्त एक हलफनामा दिखाया जिसमें शिशु को अमेरिका ले जाने पर सहमति दी गई थी लेकिन इस पर मां के हस्ताक्षर नहीं थे. ब्यूरो ने बताया कि शिशु को साथ ले जाने के लिए सरकार की तरफ से कोई यात्रा मंजूरी नहीं जारी की गई थी. टेलबोट पर मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी शिशु के माता-पिता की तलाश कर रहे हैं जिन पर बाल संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com