ट्रंप प्रशासन सितंबर के अंत से अमेरिका में कुछ अस्थाई कार्यों के लिए 30,000 और विदेशी कामगारों को वीजा उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है. योजना का विवरण मसौदा नियम में है. इससे मत्स्य पालन, लकड़ी से जुड़े कार्य कराने वाली कंपनियों, होटलों को फायदा होगा. ये सभी काम अस्थायी प्रकृति के हैं.
कुत्ते और गीले नोटों की Photo Viral, फेसबुक पर मालिक बोला - महंगा पड़ गया ये दिन
अधिकारियों ने बताया कि एच-2बी वीजा केवल उन विदेशी कामगारों को जारी किये जाएंगे जिनके पास पिछले तीन वित्तीय वर्ष में वीजा रहा होगा. कई वीजा धारकों को उनके नियोक्ता हर साल काम पर वापस ले आते थे. संघीय पंजी में अस्थायी नियम के प्रकाशन के बाद अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा कामगार की ओर से नियोक्ता से आवेदन लेना शुरू करेगा.
एक शब्द की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का फिर उड़ा मजाक, ट्वीट में कर बैठे गलती
8 मई को इस संबंध में नियम प्रकाशित होने की संभावना है. मजबूत अर्थव्यवस्था में नियोक्ताओं के लिए श्रमिकों की तलाश करना कठिन होता जा रहा है और हरेक वित्तीय वर्ष में 66,000 सीजनल या मौसमी वीजा की संख्या तय की गई है.
VIDEO: वीजा वाला मंदिर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं