विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

पाकिस्तान को सभी तरह की मदद देना बंद करे अमेरिका : मुहाजिर समूह

अमेरिकी संगठन वर्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस (डब्ल्यू एमसी) ने अमेरिकी प्रशासन और संसद से पाक को सभी सहायता रोकने की अपील की

पाकिस्तान को सभी तरह की मदद देना बंद करे अमेरिका : मुहाजिर समूह
प्रतीकात्मक फोटो.
वाशिंगटन: अमेरिकी संगठन वर्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस (डब्ल्यू एमसी) ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है और उसने अमेरिका से पाक को दी जाने वाली सभी वित्तीय सहायता रोक देने की मांग की है.

डब्ल्यू एमसी ने दक्षिण एवं मध्य एशिया के कार्यकारी सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है, ‘‘डब्ल्यू एमसी अमेरिकी प्रशासन और संसद से अपील करती है कि वह ऐसे किसी भी देश को सहायता अथवा सहयोग देना बंद करे जो कि हमारे अस्तित्व से घृणा करते हैं और पाकिस्तान कोई अपवाद नहीं है.’’

VIDEO : मुद्दा आतंकवाद का

इसमें कहा गया है कि अमेरिका पाकिस्तान को आर्थिक, सैन्य और वित्तीय सहायता मुहैया कराने वाला अब तक का सबसे बड़ा दानदाता है और पाकिस्तान का शक्तिशाली सुरक्षा तंत्र इस मदद का इस्तेमाल आतंकवाद का सफाया करने के बजाए आंतकवाद को मदद पहुंचाने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने में कर रहा है. गौरतलब है कि मुहाजिर उर्दू भाषी लोगों का समूह है जो विभाजन के बाद भारत से चला गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com