विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है पाकिस्तान की खुफिया- मुहाजिर समूह

आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है पाकिस्तान की खुफिया-  मुहाजिर समूह
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा आतंकी संगठनों को पनाह दी जा रही है (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: आतंकवाद को पनाह देना खुद पाकिस्तान के लिए खतरे का सबब बनता जा रहा है. विश्व मुहाजिर कांग्रेस में यह बात खुलकर सामने आई है कि आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के करांची पर कब्जा करने की फिराक में हैं. 

नवगठित मुहाजिर (शरणार्थी) समूह ने अमेरिकी सांसदों से यह बात कही. विश्व मुहाजिर कांग्रेस ने यहां अफगानिस्तान पर कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सदन की विदेश मामलों की समिति के सदस्यों को एक पत्र में कहा, ‘आजकल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूरे समर्थन के साथ पाकिस्तान चरमपंथियों के लिए पनाहगाह बन गया है.’ 

पत्र में कहा गया है, ‘हम चिंतित हैं क्योंकि जिहादी संगठन आईएसआई के सहयोग से मजबूत हो रहे हैं. अमेरिका और नाटो के लिए आपूर्ति मार्ग के लिए महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर करांची इन आतंकवादी समूहों के कब्जे में जा सकता है.’

पत्र में कहा गया है कि करांची पाकिस्तान का सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह होने के कारण तालिबान, आईएसआई, अलकायदा और उसके जैसे समूह इस शहर को नियंत्रण में लेने के लिए लगातार हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com