राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आदेश के बाद अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को निकालना शुरू कर दिया है. अमेरिका से एक अमेरिकी सैन्य विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया है. नाम न बताने की शर्त पर रॉयटर्स से बात करते हुए, एक अमेरिकी अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया है कि C-17 सैन्य विमान प्रवासियों को लेकर रवाना हुआ है. साथ ही अधिकारी ने ये भी बताया कि यह विमान कम से कम 24 घंटे से पहले नहीं पहुंचेगा.
- डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू किया मास डिपोर्टेशन
- अवैध भारतीय प्रवासियों पर भी एक्शन
- C-17 विमान से भेजे गए भारतीय
- 18,000 अवैध भारतीयों की लिस्ट तैयार
- अवैध भारतीयों को वापस लेने पर सहमति
- अमेरिका में 15 लाख अवैध प्रवासियों की लिस्ट तैयार
- अमेरिका में मेक्सिको के 41 लाख अवैध प्रवासी
- ग्वाटेमाला के अमेरिका में 7 लाख अवैध प्रवासी
- होंडुरास के अमेरिका में 5.5 लाख अवैध प्रवासी
ये भी पढ़ें : 12 फरवरी को अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी, करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत : सूत्र
अवैध प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप का एक्शन
ट्रंप इमीग्रेशन पर काफी सख्त रुख अपना रहे हैं, ये उनके प्रमुख चुनावी वादों में से है. अमेरिका अब तक छह विमानों में भरकर प्रवासियों को लैटिन अमेरिका भेज चुका है. जिनमें से केवल चार विमान ही ग्वाटेमाला में लैंड कर पाएं, क्योंकि कोलंबिया ने ट्रंप के साथ गतिरोध के बाद दो अमेरिकी सी-17 मालवाहक विमानों को उतरने से मना कर दिया था और इसके स्थान पर उन्होंने प्रवासियों को लेने के लिए अपने खुद के विमान भेज दिए थे. ट्रंप ने पिछले महीने कहा था, "इतिहास में पहली बार हम अवैध प्रवासियों का पता लगाकर उन्हें सैन्य विमानों में भर रहे हैं और उन्हें वापस उनके स्थानों पर भेज रहे हैं जहां से वे आए थे."
अमेरिका में इस वक्त कितने अवैध भारतीय
जो सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आ रहा है, उसमें कितने भारतीय सवार है. इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद 1700 अवैध भारतीय प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है. अमेरिका ने फिलहाल अलग-अलग देशों के 15 लाख लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा. अमेरिका में इस वक्त 7.25 लाख अवैध भारतीयों के होने का अनुमान जताया जा रहा है. फिलहाल इसमें से 18000 की पहचान हो चुकी है. जिनमें से कुछ लोगों को सैन्य विमान के जरिए भारत भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें : ट्रंप ने मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को एक महीने के लिए रोका, कनाडा को लेकर भी आया बयान
भारतीयों के पास सबसे ज्यादा H-1B Visa
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा था कि जब अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को वापस लाने की बात आएगी तो पीएम "वही करेंगे जो सही होगा". ब्लूमबर्ग न्यूज ने बताया कि भारत और अमेरिका ने करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है जो अवैध रूप से अमेरिका में हैं. अमेरिका द्वारा जारी किए गए एच-1बी वीजा ज्यादातर भारतीय लोगों को मिले हैं. ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान भी कहा था, "जब मैं फिर से चुना जाऊंगा, तो हम अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू करेंगे."
ट्रंप के टैरिफ ने बजाई खतरे की घंटी
ट्रंप ने अक्सर अपने इमीग्रेशन एजेंडे को लागू करने के लिए सेना का इस्तेमाल किया है. उन्होंने अमेरिका की मैक्सिको सीमा पर सेना भेजी है, प्रवासियों को रखने के लिए सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल किया है और उन्हें अमेरिका से बाहर निकालने के लिए सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया है. प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के अलावा ट्रंप टैरिफ ने भी दुनिया को परेशानी में डाल दिया है. ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगा दिया है. अब वो यूरोपीय संघ (ईयू) पर भी टैरिफ लगाने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने ब्रिट्रेन को इस फैसले से छूट देने के संकेत दिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं