विज्ञापन
This Article is From May 31, 2019

PM मोदी ने इधर ली शपथ, उधर अमेरिका का आया बयान, बोला- भारत के पास अब...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर ट्रंप प्रशासन ने विश्वास जताया कि भारत और अमेरिका के संबंध आने वाले समय में बेहद सकारात्मक तरीके से नयी ऊंचाइयों को छुएंगे.

PM मोदी ने इधर ली शपथ, उधर अमेरिका का आया बयान, बोला- भारत के पास अब...
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर ट्रंप प्रशासन ने विश्वास जताया कि भारत और अमेरिका के संबंध आने वाले समय में बेहद सकारात्मक तरीके से नयी ऊंचाइयों को छुएंगे. मोदी ने गुरुवार को अपने 58 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के साथ अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली. आम चुनावों में मोदी ने अपनी भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत दिलायी और 542 सदस्यीय लोकसभा में भाजपा के 303 सदस्यों ने जीत हासिल की. 

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद भीड़ में फंसी ये मशहूर सिंगर, स्मृति ईरानी की मदद से सुरक्षित घर पहुंची

अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा,‘‘यह सही मायने में एक ठोस साझेदारी है. हमारे नेता के दृष्टिकोण से लाभ हासिल करने के लिए भारत के पास अब एक व्यवस्थागत ढांचा है और साथ ही रणनीतिक प्रतिबद्धता भी. मेरा अनुमान है कि दोनों देशों के बीच बेहद सकारात्मक संबंध नयी ऊंचाइयों को छूने जा रहे हैं.'' अधिकारी ने कहा कि भारत में आम चुनावों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के बयानों, ट्वीट और फोन कॉल्स से यह बेहद स्पष्ट है कि अमेरिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी सरकार में उनके साथ मिलकर काम करने का इंतजार कर रहा है.''

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हुए मोदी मंत्रिमंडल से बाहर, क्या BJP ने बनाया है ये प्लान?

अधिकारी ने इसके साथ ही कहा,‘‘हम उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में हमारी रणनीतिक साझेदारी और विस्तार पाएगी.'' मोदी की अमेरिका की साल 2017 की यात्रा को याद करते हुए विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा कि ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच गर्मजोशीपूर्ण संबंध हैं और दोनों के बीच गजब का तालमेल है. अधिकारी के अनुसार, ट्रंप और मोदी जापान के ओसाका में अगले माह आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में एक दूसरे से मुलाकात करेंगे. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ दोनों की त्रिपक्षीय वार्ता की भी योजना बनायी गयी है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com