विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2019

डोनाल्ड ट्रंप ने NASA को लगाई फटकार, ट्वीट कर कहा - हम चांद पर जा रहे हैं कहना बंद करें

यूरोप की यात्रा से लौटने के दौरान ‘एयर फोर्स वन’ से ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हम इस पर पैसा खर्च कर रहे हैं और नासा को यह नहीं कहना चाहिए कि हम चांद पर जा रहे हैं जबकि इसे तो हम 50 साल पहले ही कर चुके हैं.’’

डोनाल्ड ट्रंप ने NASA को लगाई फटकार, ट्वीट कर कहा - हम चांद पर जा रहे हैं कहना बंद करें
चांद पर जा रहे हैं, यह कहना बंद करे नासा : ट्रंप
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि नासा को यह कहना बंद कर देना चहिए कि वह (नासा) चांद पर जा रहा है. उनका कहना है कि जब से उनके प्रशासन ने 2024 तक चांद पर दोबारा उतरने का लक्ष्य तैयार किया है तब से इसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है.

यूरोप की यात्रा से लौटने के दौरान ‘एयर फोर्स वन' से ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हम इस पर पैसा खर्च कर रहे हैं और नासा को यह नहीं कहना चाहिए कि हम चांद पर जा रहे हैं जबकि इसे तो हम 50 साल पहले ही कर चुके हैं.''

दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें कर रहा था शख्स, गुस्से में महिला सीट से उठी और...कर दिया ये काम

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम जो कुछ बड़ा कर रहे हैं, उन्हें उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जैसे कि मंगल (चांद की यात्रा इसका हिस्सा है), रक्षा और विज्ञान!''

बहरहाल ट्रंप के इस ट्वीट का वास्तविक अर्थ अनिश्चित है. हालांकि इस ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे वह अमेरिकी एजेंसी से यह अनुरोध कर रहे हों कि उसे मंगल अभियान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और चंद्रमा का अभियान तो इस दिशा में महज एक पायदान आगे बढ़ाने जैसा है.

'मोदी है तो मुमकिन है' नारा सुन 8वीं के बच्चे ने पीएम को भेजी 37 चिट्ठियां, लिखा - मेरे पापा की नौकरी वापस दिला दो

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने अप्रैल में 2024 तक चांद पर वापसी की योजना की घोषणा की थी. हालांकि, कुछ विशेषज्ञों को समय पर इस अभियान के पूरा होने में आशंका है.

इनपुट - भाषा

VIDEO: उम्मीद है भारत और पाक के बीच तनाव खत्म होगा: डोनाल्ड ट्रंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com