विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

सीरिया में हत्याओं की अमेरिका ने की निंदा

वाशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया में हमा प्रांत के कुबायर गांव में नागरिकों की हत्या की रिपोर्ट पर बशर-अल-असद सरकार की निंदा करते हुए वहां राजनीतिक परिवर्तन के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "अमेरिका हमा प्रांत में महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की हत्या की निंदा करता है। यह मानवीय प्रतिष्ठा और न्याय का अपमान है।"

कार्ने ने कहा, "असद सरकार अन्नान योजना के तहत अपनी जिम्मेदारियों का लगातार उल्लंघन कर रही है और इसे किसी सभी तरह न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।"

कार्ने ने सीरिया की असद सरकार को अवैध करार देते हुए दुनिया के विभिन्न राष्ट्रों से आह्वान किया कि वे सीरिया में राजनीतिक परिवर्तन के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
America On Syria, Syria, सीरिया पर अमेरिका, सीरिया