विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2012

पाकिस्तान को अमेरिका से मिलेगी करोड़ों की मदद!

पाकिस्तान को अमेरिका से मिलेगी करोड़ों की मदद!
वाशिंगटन/इस्लामाबाद: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को अमेरिका से ढाई अरब डॉलर यानी करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये की मदद मिल सकती है। दरअसल, अफगानिस्तान के लिए नाटो सप्लाई रूट खोले जाने के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास कुछ कम हुई है।

इसके एवज में अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को दी जाने वाली रकम जारी कर सकता है। पाकिस्तान सरकार इस समय पैसे और खासकर विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रही है।

जाहिर है कि अमेरिका से मिलने वाली यह मदद पाक सरकार का तनाव कुछ कम करेगी। पाकिस्तान ने पिछले साल नाटो के हमले में अपने 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद सप्लाई रूट बंद कर दिया था लेकिन अमेरिका के माफी मांगने के बाद उसने ये रास्ता फिर से खोल दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US Help For Pakistan, Help For Pakistan, US Aid To Pakistan, अमेरिका करेगा पाकिस्तान की मदद, पाकिस्तान की मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com