डेनवर हवाईअड्डा
लॉस एंजेलिस:
अमेरिका के कॉलोराडो राज्य की पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षा संबंधी खतरे को देखते हुए डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (डीआईए) के मुख्य टर्मिनल का हिस्सा खाली करा दिया।
डीआईए ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार दोपहर के आसपास एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की। ट्वीट में लिखा गया कि 'एक संभावित खतरे की जांच पड़ताल के लिए डेनवर पुलिस डिपार्टमेंट (डीपीडी) ने पश्चिम की ओर पड़ने वाले मुख्य टर्मिनल के 600 से 610 प्रवेशद्वारों वाले हिस्से को खाली करवा दिया है। इसके अलावा पांचवीं मंजिल पर स्थित 500 से 510 प्रवेशद्वार सहित प्रभावित इलाकों को भी खाली करा लिया है।
हवाईअड्डा प्रशासन की ओर से कहा गया, "प्रभावित टिकट काउंटरों में अमेरिकन, ऐरो मेक्सिको, एयर कनाडा, लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज के काउंटर शामिल हैं। उड़ानों में देरी होने की संभावना है।"
खतरे से संबंधी अन्य विवरण फिलहाल जांच के अधीन है। लोगों को अब तक पता नहीं चल पाया है कि वाकई कोई खतरा है या नहीं।
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिका में प्रमुख शहरों में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। उस आतंकवादी हमले में 34 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
डीआईए ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार दोपहर के आसपास एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की। ट्वीट में लिखा गया कि 'एक संभावित खतरे की जांच पड़ताल के लिए डेनवर पुलिस डिपार्टमेंट (डीपीडी) ने पश्चिम की ओर पड़ने वाले मुख्य टर्मिनल के 600 से 610 प्रवेशद्वारों वाले हिस्से को खाली करवा दिया है। इसके अलावा पांचवीं मंजिल पर स्थित 500 से 510 प्रवेशद्वार सहित प्रभावित इलाकों को भी खाली करा लिया है।
हवाईअड्डा प्रशासन की ओर से कहा गया, "प्रभावित टिकट काउंटरों में अमेरिकन, ऐरो मेक्सिको, एयर कनाडा, लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज के काउंटर शामिल हैं। उड़ानों में देरी होने की संभावना है।"
खतरे से संबंधी अन्य विवरण फिलहाल जांच के अधीन है। लोगों को अब तक पता नहीं चल पाया है कि वाकई कोई खतरा है या नहीं।
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिका में प्रमुख शहरों में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। उस आतंकवादी हमले में 34 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, कॉलोराडो, डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, सुरक्षा चिंता, America, Colorado, Denver International Airport, Security Threat