विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

उत्तर कोरिया से खतरा : अमेरिका और दक्षिण कोरिया की नौसेनाओं का अभ्यास शुरू

दक्षिण कोरिया की नौसेना का कहना है कि कोरियाई प्रायद्वीप में आज से शुरू हुए अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और विमान वाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन सहित 40 नौसैनिक जहाज हिस्सा ले रहे हैं.

उत्तर कोरिया से खतरा : अमेरिका और दक्षिण कोरिया की नौसेनाओं का अभ्यास शुरू
फाइल फोटो
उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी सीमा के भीतर गुआम में मिसाइलें दागने की ताजा धमकियों की पृष्ठभूमि में दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना ने आज से पांच दिवसीय नौसैनिक अभ्यास शुरू किया. दक्षिण कोरिया की नौसेना का कहना है कि कोरियाई प्रायद्वीप में आज से शुरू हुए अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और विमान वाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन सहित 40 नौसैनिक जहाज हिस्सा ले रहे हैं.

उ.कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के नजदीक आया भूकंप, कोई हताहत नहीं

उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह अमेरिका पर आरोप लगाया था कि वह विमान वाहक पोतों और अन्य सैन्य साजो-सामान को प्रायद्वीप में एकत्र कर युद्ध के लिए उकसा रहा है.

वीडियो : आईसीयू में चूहे ने पैर काटा
दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना अक्सर युद्धाभ्यास करते हैं, जिन्हें उत्तर कोरिया घुसपैठ का रिहर्सल करार देता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: